वन के मार्ग में
वन के मार्ग में
काव्यांश 1
पुर तें निकसी रघुबीर-बधू, धीर धीर दए मग में डग द्वै।
झलकीं भरि भाल कनी जल की, पुट सूखि गए मधुराधर वै।।
फिरि बूझति हैं, ''चलनो अब केतिक, पर्न कुटी करिहौ कित ह्वै?''।
तिय की लखि आतुरता पिय की, अँखियाँ अति चारु चलीं जल च्वै।।
प्रसंग 1
प्रस्तुत पंक्तियाँ हमारी पाठ्य-पुस्तिका वसंत भाग-1 में संकलित सवैया 'वन के मार्ग' से ली गई हैं। इसके रचनाकार 'तुलसीदास' जी हैं। इन पंक्तियों में वन के मार्ग में चलते हुए सीता जी की दशा का वर्णन किया गया है।
व्याख्या 1
राम-सीता …
To view the complete topic, please