Have a query? Let us call you for FREE
X+91
E.g : 9884012345, 01123456789
Office hours: 9:00 am to 9:00 pm IST (7 days a week)
206 क, सितारा अपार्टमेन्ट,
ओखला, नई दिल्ली।
दिनांक: ..........
प्रिय मित्र,
बहुत प्यार!
मित्र जबसे मैं कोलकाता से दिल्ली आया हूँ, मेरा मन नहीं लगता। तुम्हारी बहुत याद आती है। मैंने नए विद्यालय में दाखिला भी ले लिया है। यह विद्यालय बहुत ही अच्छा है। यहाँ का वातावरण, भवन व अध्यापक सभी अच्छे हैं। यहाँ मुझे ऐसा नहीं लगता कि नया विद्यार्थी हूँ।
मेरी कक्षा अध्यापिका श्रीमती कला शर्मा तो बहुत ही अच्छी हैं। वह बच्चों से बहुत प्यार करती हैं तथा बहुत अच्छा पढ़ाती हैं। यहाँ का बगीचा बहुत बड़ा है। इसमें बहुत से फूल-पौधे लगे हुए हैं। जब तक विद्यालय में रहता हूँ, तो मन लग जाता है।
अब विद्यालय में जाना बहुत अच्छा लगता है। अच्छा होता तुम भी यहाँ होते। हम दोनों साथ रहते और बहुत आनंद उठाते। अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना तथा छोटे भाई को बहुत प्यार देना। पत्र लिखते रहना।
तुम्हारा प्रिय मित्र
गौरव
Pick your avatar